Child Trafficking के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, रेलवे स्टेशन पर छुड़ाए 15 बच्चे

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 04:19 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिहार से लाए 15 बच्चे छुड़ाए हैं। सभी बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है। जानकारी मिली है कि बिहार के अलग-अलग जिलों से ये बच्चे लाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा बच्चों से पूछताछ की जा रही है और उनका पता भी लिखा गया। बच्चों का मेडिकल करवाने के बाद ही उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार बच्चों को पंजाब में लाकर काम करवाया जाना था जोकि गैर कानूनी है। बता दें कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना गैर-कानूनी है। 

वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत मिली थी कि बिहार से 25 बच्चे लाए जा रहे हैं जिसके आधार पर डिप्टी कमिश्नर मैडम ने एक टीम बनाई। गठित की गई टीम ने कार्रवाई शुरू की। अंबाला से लेकर लुधियाना तक ट्रेन चैक करते आए। आखिर में लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यह बच्चे छुड़ाए गए। फिलहाल पुलिस को 15 बच्चे मिले हैं, पूछताछ जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila