नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, कार सवार 3 व्यक्ति गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 12:07 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिस बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गस्त के दौरान मेट्रो कट के नजदीक मौजूद थी और उसी दौरान सामने से एक इनोवा आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस ने उक्त इनोवा गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें से तीन व्यक्ति बैठे हुए थे जिनके पास से पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान बिट्टू, कर्मवीर सिंह और प्रियांशु के रूप में की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here