शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस Action, दरिया के किनारे भारी मात्रा में लाहन बरामद
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 11:26 PM (IST)

लुधियाना ( शिवम) : पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चाहल के दिशा निर्देश थाना लाडोवाल की पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सतलुज दरिया के किनारे अवैध शराब को तैयार करने वाली लाहन को नष्ट किया गया है।
मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि सतलुज दरिया के किनारे कुछ लोग अवैध शराब बनाने का काम कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सतलुज दरिया के किनारे जाकर छापामारी की गई इस कार्रवाई के दौरान एक्साइज विभाग के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर 10 हजार लीटर लाहन बरामद करके उसको नष्ट किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त इलाके में अवैध शराब और नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस उक्त अवैध शराब बनाने वाले लोगों की पहचान कर रही है, जल्द ही अवैध शराब का कारोबार बनाने वाले तस्करों को उक्त मामले में नामजद करके आरोपियों को के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने सीधे तौर पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब तस्करों को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति इस इलाके में नशे का कारोबार करता हुआ पकड़ा गया तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।