पंजाब में अखबारों से भरी गाड़ियां रोकने का मामला, चंडीगढ़ प्रेस क्लब कर रहा ये अपील
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 05:44 PM (IST)
पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने पंजाब के विभिन्न जिलों में अखबारों से भरी गाड़ियों को रोकने की पुलिस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है। बता दें कि रविवार को राज्यभर में अखबारों के वितरण पर गंभीर असर पड़ा, क्योंकि पुलिस ने अखबार ले जाने वाले वाहनों की सख्त जांच की। कई स्थानों पर अखबार वितरण करने वाले वाहनों को पुलिस थाने तक ले जाया गया, जिससे वितरण कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ा और अखबारों की डिलीवरी में भारी देरी हुई।
गुरदासपुर, पटियाला, अमृतसर, होशियारपुर समेत कई जिलों से ऐसी रिपोर्टें सामने आई हैं, जहां अखबार वितरण या तो विलंबित हुआ या पूरी तरह रुक गया। इन घटनाओं को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला और राज्य मशीनरी के जरिए सूचना के स्वतंत्र प्रवाह को नियंत्रित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने, अखबारों के निर्बाध वितरण को सुनिश्चित करने और प्रेस की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार की रक्षा करने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

