देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 2 होटलों के लाइसैंस किए रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 11:51 PM (IST)

पठानकोट (कंवल): देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 होटलों के लाइसैंस रद्द कर दिए हैं। बता दें कि पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए गत 9 सितंबर को पठानकोट-हिमाचल सीमा से सटे क्षेत्र बाड़ी खड्ड स्थित होटल ग्रैंड इपिक गेस्ट हाऊस व रैस्टोरैंट पर छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे में शामिल होटल के मालिक राजीव सिंह निवासी कंड़वाल तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा व सूर्य ठाकुर निवासी बासा वजीरां तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से एक महिला को छुड़ाया गया था। जिस पर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इसी अभियान के अधीन गत अक्तूबर माह में पुलिस ने पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डमटाल स्थित होटल व रैस्टोरैंट पर छापेमारी कर होटल के मालिक जनक राज निवासी छन्नी के कब्जे से 2 महिलाओं को छुड़ाया गया था। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा देह व्यापार में शामिल लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 4 मामले दर्ज किए गए तथा इस अवैध कार्य में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा आरोपियों के कब्जे से 6 महिलाओं को छुड़ाया जा चुका है।

इसी संबंध में बाड़ी खड्ड स्थित होटल ग्रैंड ईपिक गेस्टहाऊस व रैस्टोरैट का लाइसैंस जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा रद्द कर दिया गया है। इसी तरह डमटाल में स्थित जे.के. इंटरनैशनल होटल व रैस्टोरैंट का लाइसैंस भी जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा रद्द कर दिया गया है। इस अवैध कार्य में पकड़े गए अन्य होटलों के लाइसैंस रद्द करवाने के प्रयास लगातार जारी है।

Content Editor

Subhash Kapoor