गैंगस्टर के नाम पर धमकाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 06:54 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): बम्बीहा ग्रुप के साथ जुड़े होने का डर दिखाकर एक ज्वैलर के पास से 5 लाख की फिरौती मांगने वालों की पहचान होने की सूरत में पुलिस की तरफ से गांव मलूका निवासी दो लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी अनुसार भोला ज्यूलर्ज के मालिक सुखदेव सिंह उर्फ भोला पुत्र वीर सिंह ने शिकायत में बताया कि पहले उसके मोबाइल पर बीते महीने 25 मई को बाहर के नंबर से फोन आया था जिसमें बोलने वाले ने बम्बीहा ग्रुप के साथ जुड़े होने का डर दिखाकर 5 लाख की फिरौती की मांग करते यह धमकी दी थी कि यदि यह फिरौती न दी तो वह जान से मार देगा। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती 29 मई को उसी नंबर से फिर उसके बेटे के मोबाइल पर फोन आया, जिसमें फिरौती मांगने वाले ने जब यह कहा कि वह उसके पास सुखचैन सिंह उर्फ सुखा निवासी मलूका पत्ती को भेज रहा है, इसलिए फिरौती की रकम 5 लाख रुपए उसको दे दी जाए, तो पास बैठे उसके करीबी रणजीत सिंह ने आवाज़ की पहचान लिया और बताया कि यह तो जसकरन सिंह निवासी मलूका बोल रहा है। इस घटना पर पुलिस ने सुखचैन सिंह और जसकरन सिंह निवासी मलूका खिलाफ दर्ज कर लिया है जबकि अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor