युवती के अंतिम संस्कार की चल रही तैयारी के बीच पुलिस की एंट्री, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 01:27 PM (IST)
लुधियाना (ऋषि): मान नगर, डाबा रोड़ की रहने वाली एक युवती की मौत के जब परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तो लोगो ने मौत को संदिग्ध बता हंगामा किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। अब संस्कार से पहले पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। मरने वाली युवती का 2 सालो से एक युवक के साथ अफेयर होने की भी चर्चा है।
पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में सामने आया है कि लगभग 3 साल पहले युवती की माता और 3 महीने पहले पिता की मौत हो गई है। युवती लगभग 2 साल से एक युवक के साथ अफेयर चल रहा था। जो पिता की मौत के बाद युवती के साथ ही रहने लग पड़ा। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों से युवती बीमार थी और प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा था। ज्यादा बीमार होने पर पीजीआई लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। जब परिजन संस्कार की तैयारी कर रहे थे तो लोगों को मामला संदिग्ध लगा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here