Police Action : अवैध शराब सहित कार चालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 06:25 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): थाना सदर नवांशहर की पुलिस ने स्विफ्ट कार चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। ए.एस.आई. विजय कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौरान गश्त संदिग्ध लोगों की तलाश में लंगड़ोआ से कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर जाने वाले मार्ग पर मौजूद थी कि एक ओर से आ रही स्विफ्ट कार को जब रुकने का संकेत किया तो कार चालक ने पुलिस पार्टी को देख कर अपनी कार को पीछे मोड़ने का प्रयास किया, परंतु कार बंद हो गई।

पुलिस कर्मचारियों की मदद से उक्त चालक को काबू कर जब कार की जांच की तो कार की डिग्गी में करीब 34 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जसकीरत सिंह निवासी गांव बघौरा थाना सदर नवांशहर के तौर पर की गई है। ए.एस.आई. ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News