Police Action : चूरा पोस्त की खेती करने के मामले में पूर्व सरपंच गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 11:53 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): एक पूर्व सरपंच ने नशा करने के लिए अपने गांव माडेवाल घर पर ही चुरा पोस्त की खेती कर ली जिसे सी.आई.ए.-2 की पुलिस ने गिरफ्तार कर थान कूमकलां में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। पुलिस को मौके से 15 किलो पोस्त के पौधे बरामद हुए हैं।

सी.आई.ए.-2 के इंचार्ज इंस्पैक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह (53) के रूप में हुई है जो पूर्व सरपंच था। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी ने अपने घर के अंदर पीछे की तरफ सब्जियों के साथ पोस्त के पौधे लगाए हुए हैं। जब पुलिस ने दबिश दी तो मौके से हरे पौधे बरामद हुए जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। 

पुलिस को मुखबिर मिली थी कि आरोपी ने अपने रिहाइशी घर के भीतर पीछली दिवार के साथ सब्जियों के बूटे और बीच में बड़ी मात्रा में पोस्त के पौधे बीजे हैं। जिस सूचना पर कार्रवाई करते पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर रेड की गई। ‌मौके से घर में बीजे हुए पोस्त के हरे पौधे बरामद कर आरोपी को काबू किया गया। अगली कार्रवाई के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन का रिमांड लिया गया है।

Content Editor

Subhash Kapoor