सरकारी प्रापर्टी को नुक्सान पहुंचाने के मामले में पुलिस Action, पिता-पुत्र गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 06:34 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : सरकारी प्रापर्टी की तोड़फोड़ और सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप में थाना सिविल लाईन की पुलिस ने भोपाल सिंह पुत्र बघेल सिंह और विक्रमदित्त सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी रेतगढ़ हाऊस न्यू अफसर कालोनी पटियाला को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में पब्लिक प्रापर्टी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सरकारी कालेज लड़कियों की प्रिंसीपल चरनजीत कौर पत्नी वीरदेव सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे कालेज के चौकीदार का फोन आया कि उक्त व्यक्ति और 5-7 अज्ञात व्यक्तियों को साथ ले कर कालेज की दीवार तोड़ रहे हैं तो जब उन्होंने जा कर देखा और उन को रोकने की कोशिश की तो वह प्रिंसीपल के साथ हाथापाई की और उसकी सरकारी ड्यूटी में विघ्न डाला और सरकारी प्रापर्टी की तोड़फोड़ करके उस पर कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
 

Content Editor

Subhash Kapoor