नायब सूबेदार के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस की कार्रवाई, एक और आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 10:48 PM (IST)

जालंधर (महेश): 27 मई को गांव चनणपुर में रिटा. नायब सूबेदार सरवण सिंह पुत्र हरि सिंह के घर में हुई चोरी के मामले में थाना सदर की पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एस.एच.ओ. सदर अजायब सिंह औजला ने बताया कि कि पकड़े गए आरोपी की पहचान लखविन्द्र सिंह उर्फ मनी पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव चन्नणपुर जिला जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 34 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है जोकि नायब सूबेदार के घर से चोरी की गई थी। आरोपी मनी को आज माननीय अदालत में पेश किया गया और जज साहिब ने उसे रिमांड पर माड्रर्न जेल कपूरथला भेजने के आदेश जारी कर दिए। एस.एच.ओ. ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस नायब सूबेदार के भांजे हरविन्द्र कुमार बिल्ला पुत्र परमजीत सिंह निवासी मोहल्ला सुंदर नगर नकोदर हाल वासी गांव चनणपुर के अलावा मलकीत सिंह लाडी पुत्र तारू राम निवासी गांव भोडे सपराए व हरदीप कौर पत्नी दर्शन लाल निवासी गांव चनणपुर को लाखों रूपए की कीमत के सोने के गहनों तथा 46 हजार रूपए की नकदी समेत पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। यह सभी आरोपी जेल में बंद हैं। 

Content Writer

Subhash Kapoor