गेहूं खुर्द-बुर्द करने के मामले में पुलिस की कार्रवाई, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 11:22 PM (IST)

नकोदर (पाली) : नकोदर में कनक के गोदाम में हजारों क्विंटल गेहूं खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है, जिसमें सिविल सप्लाई विभाग की तरफ से जांच-पड़ताल करने के बाद नकोदर केंद्र के 2 निरीक्षकों विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। सिटी थाना प्रमुख हरजिन्दर कौर ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उक्त गोदाम में गेहूं खुर्द-बुर्द की जा रही है। जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि गोदाम में करीब 6043.1 क्विंटल गेहूं कम पाई गई। जिला कंट्रोलर की तरफ से इस सबंधी एस.पी. जालंधर देहाती को पत्र लिखा गया जिसके बाद दलजीत सिंह और सुखजिन्दर सिंह निरीक्षक, जो इस स्टाक दी देख-रेख करते थे, के विरुद्ध सरकारी अनाज में हेरा-फेरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है, पर फिलहाल किसी भी मुलाजिम की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Content Writer

Subhash Kapoor