पुलिस की कार्रवाई, फर्जी नंबर लगाकर वाहन बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 11:14 AM (IST)

पटियाला : लाहौरी गेट थाने की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जसप्रीत सिंह काहलों के नेतृत्व में दूसरे राज्यों से चोरी की वाहन लाकर फर्जी नंबर लगाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है और इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 गाड़ियां बरामद की गई हैं। इस संबंध में एस.पी. सिटी मुहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि एस.एस.पी. वरुण शर्मा के निर्देश पर डी.एस.पी. सिटी-1 सुखअमृत सिंह रंधावा और लाहौरी गेट थाने के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जसप्रीत सिंह काहलों के नेतृत्व में इस मामले मे हरप्रीत सिंह विक्की, सुखदेव सिंह निवासी पुराना बिशन नगर, पटियाला और अरुण कुमार शर्मा पुत्र पुरुशोत्तम लाल शर्मा निवासी धूरी जिला संगरूर को गिरफ्तार कर लिया गया और 8 वाहन बरामद किए गए।

एस.पी. सरफराज आलम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त लोग दिल्ली और पानीपत आदि जगहों से चोरी के वाहन लाकर फर्जी आरसी और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने का कारोबार कर रहे हैं, इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने उन्हें 6 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। जब उन्होंने जांच शुरू की तो उनके पास से चोरी की कुल 8 वाहन बरामद हुईं। एस.पी. सिटी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और यदि कोई अन्य व्यक्ति इस अंतर्राज्यीय गिरोह में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी। एस.पी. सिटी ने कहा कि अवैध काम करने वाले लोगों को पटियाला पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी। इस मौके पर डी.एस.पी. सिटी-1 सुखअमृत सिंह रंधावा और थाना लाहौरी गेट के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जसप्रीत सिंह काहलों भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila