पुलिस की गैंगस्टर से फिर हुई मुठभेड़, 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2024 - 06:26 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी के पास हथियार भी बरामद हुआ है, जिसके बाद घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाली के सैक्टर-71 में पुलिस व गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस को आरोपी की तलाश थी जिसके तहत स्टेट स्पेशल ऑप्रेशन सैल की टीम द्वारा आरोपी का पीछा किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सैक्टर -71 में किसी कोठी में छिपने की कोशिश की। जिसका पीछा करते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद दोनों तरह से गोलीबारी हुई। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने उसे काबू कर लिया। अभी आरोपी को अस्पताल ने इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की सम्भावना जताई जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Editor

Neetu Bala