एक बार फिर दहल जाना था पंजाब, पुलिस व BSF ने पकड़ा RDX सहित हथियारों का जखीरा
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 02:53 PM (IST)

पंजाब डेस्क: सीमा सुरक्षा बल और अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में सीमा पार ड्रोन आधारित तस्करी के एक बड़े प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है। यह जानकारी पंजाब डी.जी.पी. द्वारा दी गई। डी.जी.पी. गौरव यादव ने इसे ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि 10 मई, 2025 को चक बाला गांव (पी.एस. अजनाला के अंतर्गत) के निकट सतर्क स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी टीमों ने खेतों से हथियारों और विस्फोटकों की खेप बरामद की।
इस दौरान दो .30 कैलिबर पिस्तौल और चार मैगज़ीन, 30 जिंदा कारतूस, दो हथगोले, दो लीवर डेटोनेटर, रिमोट कंट्रोल डिवाइस और चार्जर, कमांड तंत्र, आठ बैटरी, ब्लैक बॉक्स और 972 ग्राम आरडीएक्स बरामद किया है। डी.जी.पी. ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विमान अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नागरिकों के जीवन की रक्षा करने, सीमा पार से आने वाले खतरों को बेअसर करने और कानून के शासन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here