पुलिस व एक्साइज विभाग के हाथ लगी सफलता, शराब व लाहन का बड़ा जखीरा बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 11:25 AM (IST)

तरनतारन : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव कमिशन द्वारा जारी सख्त आदेशों पर सोमवार की सुबह थाना हरीके व थाना सरहाली के क्षेत्र में एक्साइज विभाग व पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। ब्यास दरिया के मंड क्षेत्र से टीम ने 1,51,850 लीटर लाहन, 44 तिरपाल, 9 ड्रम व अन्य समान बरामद करने में सफलता प्राप्त की। गौरतलब है कि पुलिस ने विभिन्न थानों में कुल 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक्साइज विभाग के ई.टी.ओ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एक्साइज कमिश्नर व एक्साइज अमृतसर के रेंज अधिकारी द्वारा जारी आदेशों, एस.एस.पी. अश्विनी कपूर के निर्देशों पर विभिन्न थानों की पुलिस व एक्साइज विभाग की 2 टीमों का गठन किया गया। इनके द्वारा दरिया के मंड क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों की तरफ से तैयार की जा रही अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया।

इस छापेमारी के समय अवैध शराब के धंधेबाज मौके से फरार हो गए। थाना हरीके के अधीन आते क्षेत्र से 1,41,400 लीटर लाहन, 40 तिरपाल, 6 ड्रम बरामद कर राजविंदर सिंह निवासी मरड़, रणजीत सिंह उर्फ राणा निवासी मरड़, कुलबीर सिंह निवासी किड़ियां व 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बरामद की गई लाहन मंड क्षेत्र में ही नष्ट कर दी गई।

इसी तरह थाना सरहाली के अधीन आते विभिन्न क्षेत्रों से 10,450 लीटर लाहन, 4 तिरपाल, 3 ड्रम बरामद करते हुए बिट्टू पुत्र अजीत सिंह निवासी शकरी, रानी पत्नी बिट्टू निवासी शकरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। टीमों द्वारा कुल 1,51,850 लीटर लाहन, 44 तिरपाल, 9 ड्रम बरामद किए गए हैं। इस मौके एक्साइज विभाग के इंस्पैक्टर मोहित गुप्ता, डी.एस.पी. कंवलप्रीत सिंह, थाना प्रभारी रानी, मुख्य मुंशी कंवलजीत सिंह के अलावा अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila