Jalandhar: फगवाड़ा गेट में पुलिस व दुकानदार आमने-सामने, एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 10:15 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_11_535571529arrested4.jpg)
जालंधर : पुलिस थाना नंबर तीन के अन्तर्गत पड़ते फगवाड़ा गेट पर वाहनों के चालान काटने को लेकर दो दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। इस मामले में थाना 3 की पुलिस ने गुप्ता इलैक्ट्रिकल के राज कुमार गुप्ता के बयानों पर अमन इलैक्ट्रिक के संचालक हरसिमरनजीत सिंह के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 296 और 351 (2) के तहत केस दर्ज किया है।
पीड़ित गुप्ता ने बताया कि हरसिमरनजीत सिंह ने कार (नंबर पीबी 10 डीजेड 0477) उनकी दुकान के सामने खड़ी की और चला गया। कार की खिड़कियों पर काली फिल्म लगी हुई थी। दुकानदार ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद थाना 3 की पुलिस मौके पर पहुंची और कार की खिड़कियों से फिल्म उतारी। पुलिस कार्रवाई का पता चलते ही अमन इलैक्ट्रॉनिक्स के संचालक हरसिमरनजीत सिंह पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here