अकाली नेता की कोठी में चल रही थी हैरोइन बनाने की लैबोरेटरी, 970 करोड़ की खेप बरामद

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 08:22 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): स्पैशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) ने गांव सुल्तानविंड स्थित आकाश एवेन्यू में अकाली दल के नेता अनवर मसीह की कोठी में चल रही हैरोइन बनाने की लैबोरेटरी का पर्दाफाश कर एक अफगानी नागरिक सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों में से 4 को अमृतसर व 2 को मोहाली से काबू किया गया।

पुलिस ने आरोपियों से 194.45 किलो हैरोइन, 25 किलो कैफीन, 38 किलो डैक्स्ट्रोमैथोरफन पाऊडर व 207 किलो कैमीकल के साथ मौके से मिक्सर ग्राइंडर, बर्नर, कंटेनर व टैस्ट करने का उपकरण भी बरामद किया है। बरामद हैरोइन की खेप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 970 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। सभी तस्करों पर एन.डी.पी.एस. व आम्र्स एक्ट अधीन  केस  दर्ज कर अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह खुलासा ए.डी.जी.पी. एस.टी.एफ. हरप्रीत सिंह सिद्धू ने पत्रकार सम्मेलन में किया जिनके साथ आई.जी. कौस्तुभ शर्मा, पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल, ए.आई.जी. रछपाल सिंह, डी.एस.पी. वविन्द्र महाजन व एस.टी.एफ. के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

ये हैं पकड़े गए आरोपी

  •   अरमान बसरमल निवासी अफगानिस्तान।
  •  तस्करी रैकेट का किंगपिन अंकुश कपूर।
  • सुखविन्द्र सिंह निवासी नौशहरा खुर्द।
  • मेजर सिंह निवासी नौशहरा खुर्द।
  • तमन्ना निवासी नजदीक ऐनम सिनेमा।
  • सुखबीर सिंह हैप्पी निवासी अजनाला रोड।

swetha