युगांडा की हैरोइन तस्कर रूबिया के पाक व अफागनिस्तान से हैं संबंध

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 09:56 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): स्पैशल टास्क फोर्स ने दिल्ली के शतरपुर क्षेत्र में किए एक ऑप्रेशन के दौरान युगांडा की रहने वाली महिला तस्कर रूबिया को गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर तरनतारन से 1 किलो हैरोइन बरामद की गई। रूबिया दिल्ली में बैठ पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में हैरोइन की सप्लाई कर रही थी। पकड़ी गई हैरोइन सीमा पार पाकिस्तान से जे. एंड के. सैक्टर में आई थी जहां से पंजाब भेजी गई।रूबिया के पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे हैरोइन तस्करों के साथ भी संबंध सामने आए हैं, जो उनसे पिछले कई वर्षों से हैरोइन मंगवा रही थी। 
 

एस.टी.एफ. ने रूबिया के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ए.आई.जी. रछपाल सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में यह खुलासा करते हुए बताया कि 21 जून 2018 को एस.टी.एफ. ने कुलदीप सिंह निवासी भाई लद्दू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 260 ग्राम हैरोइन बरामद की थी, जिसकी गहन जांच के दौरान युगांडा की रहने वाली रूबिया का इस तस्करी के धंधे में नाम सामने आया था। 

swetha