पैन में 525 ग्राम सोना छिपाकर ला रहे 2 सगे भाई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 08:39 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से अमृतसर आई फ्लाइट में सवार 2 सगे भाइयों से 525 ग्राम सोना जब्त किया है। इस सोने की कीमत 15 लाख रुपए के लगभग आकी जा रही है।  

जानकारी के अनुसार दोनों भाई अमृतसर के ही रहने वाले हैं और एक पैन के अंदर सोने को छिपाकर ला रहे थे। विभाग की टीम ने पैन के साथ एक बाजू में पहनने वाला कड़ा भी पकड़ा है जो सोने का है। इस मामले में जिस प्रकार से पैन के अंदर सोना छिपाया गया था वह विभाग को सोने की तस्करी की तरफ इशारा कर रहा है क्योंकि आमतौर पर सोने की तस्करी करने वाले तस्कर ही इस प्रकार से सोने को छिपाकर लाते हैं यदि कोई आम यात्री होता तो वह गलती से आभूषण जैसे कड़ा, अंगूठी व हार आदि के रूप में सोना ले आता है।

फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और तस्करी के पहलू से भी विभाग जांच कर रहा है। एस.जी.आर.डी. एयरपोर्ट पर पैन में सोना छिपाकर लाने का केस भी अपनी तरह में एक नया केस है। इससे पहले रशियन महिला के सैनेटरी पैड व एक महिला की ब्रॉ से आधा-आधा किलो सोना जब्त किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News