असले सहित बठिंडा में 2 संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 08:20 AM (IST)

बठिंडा/संगत मंडी (स.ह./मनजीत): कुछ समय पहले मकसूदां थाने पर हमला, संदिग्ध व्यक्तियों का पकड़े जाना, फिर अमृतसर में निरंकारी भवन पर हमला आदि ऐसी घटनाओं कारण पंजाब में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। ऐसे माहौल में बठिंडा पुलिस ने असले सहित 2 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गत दिन भी पुलिस ने एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को 2 चले हुए कारतूसों सहित गिरफ्तार किया था। 

सूत्रों के अनुसार बठिंडा पुलिस को सूचना मिली कि 2 व्यक्ति देसी असले सहित संगत मंडी थाने के क्षेत्र में पंजाब में दाखिल हो रहे हैं, जिसके चलते थाना संगत के  प्रभारी  परमजीत  सिंह डोड की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने गांव फूल्लो मिट्ठी  व  जय सिंह वाला के रास्ते पर 2 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से देसी कट्टा (पिस्तौल) 12 बोर व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इनकी पहचान मनप्रीत सिंह निवासी संगत कलां व जलंधर सिंह निवासी घुद्दा के तौर पर हुई। यह भी पता चला है कि यह असला पहले उत्तर प्रदेश से राजस्थान और फिर इसे पंजाब में लाया गया।  

swetha