पुलिस की कोठी में छापेमारी, मौके पर 12 लोगों को किया Arrest
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 06:25 PM (IST)

जुगियाल/पटियाला(स्माइल, आदित्य): गुरुवार शाम करीब 4 बजे शाहपुर कंडी पुलिस और व सी.आई.ए. स्टाफ की ओर से स्थानीय लोगों की शिकायत पर संयुक्त रूप में पंगोली चौक नजदीक डिफेंस रोड स्थित विक्टोरिया स्टेट में छापेमारी कर करीब 12 लोगों को जुआ खेलते हुए मौके पर गिरफ्तार किया है।
सब-इंस्पेक्टर जगदीश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डिफैंस रोड स्थित विक्टोरिया स्टेट में एक कोठी का मालिक आकाश निवासी दिल्ली कोठी में जुआ खेलाने का काम कर रहा है और अब भी लगभग 20/25 लोग कोठी के अंदर मौजूद हैं।
इसके बाद पुलिस पार्टी व सी.आई.ए. स्टाफ की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए संयुक्त रूप में विक्टोरिया स्टेट स्थित कोठी नंबर 164 में छापेमारी कर मौके पर जुआ खेल रहे 14 में से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें से 2 व्यक्ति दीवार फांद कर भागने में कामयाब रहे।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपीयो से 3 लाख 94 हजार 900 रुपए नकद बरामद किए गए है। पकड़े गए आरोपियों में विकास, जन्मेजा सिंह, राघव शर्मा, कर्ण सिंह, सुखविंदर सिंह, तरसेम सिंह, मुकेश कुमार, कार्तिक महाजन, अंकुश वर्मा, राजेंद्र कुमार, विपन कुमार, राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि आकाश और मक्खन सिंह मौके से फरार हो गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here