लंगर की कड़ाहियों को नशा तस्करी में इस्तेमाल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 06:18 PM (IST)

जालंधरःजालंधर में लंगर की कड़ाहियों को नशा तस्करी का साधन बनाया जा रहा है।  इन कड़ाहियों को देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि इनके अंदर करोड़ों की कैटामाईन ड्रग और अफीम होगी।  दरअसल, जालंधर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने अंतर्राष्ट्रीय नशा समगलिंग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक एन.आर.आई. है।  


 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मालेरकोटला से लंगर की 14 कड़ाहियां लाकर उनको वैलडिंग करके 7 कड़ाहियां बनाया । उन्होंने 2 कड़ाहियों की परत में कैटामाईन ड्रग और अफीम भर दी,जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपियों ने माना कि कैटामाईन ड्रग के लिए वह केमिकल यू.पी. के रामपुर इलाके और अफीम मध्य प्रदेश से लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपियों  को अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया है। पूछताछ के दौरान इनसे ओर भी कई खुलासे होने की उम्मीद है। 
 

Punjab Kesari