पंजाब में नशा सप्लाई करने वाले 2 सप्लायर गाजियाबाद से गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 08:43 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): बरनाला पुलिस ने जिला बरनाला, संगरूर तथा पटियाला में लाखों की संख्या में नशीली गोलियां सप्लाई करने वाले 2 मुख्य तस्करों को यू.पी. के गाजियाबाद से 2 लाख से भी अधिक नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी. हरजीत सिंह ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर बलजीत सिंह के नेतृत्व में 24 जुलाई को थाना सदर बरनाला में गोबिंद सिंह वासी धुगाट जिला पटियाला तथा बलकार सिंह वासी संगरूर के विरुद्ध केस दर्ज करके बलकार सिंह को गिरफ्तार करके एक गाड़ी से 4 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई थीं, तब गोबिंद सिंह मौके से फरार हो गया था। 

सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरप्रीत सिंह वासी कल्लर भैणी जिला पटियाला, बलजीत सिंह तथा गोबिंद सिंह वासी धुगाट जिला पटियाला को गिरफ्तार करके उनके कब्जे में से एक लाख नशीली गोलियां बरामद की गईं तथा एक पिस्टल बरामद किया। पूछताछ में गोबिंद ने मेन सप्लायर शमशाद मोहम्मद और राशीद उर्फ सोनू का पूरा पता दिया। दोनों मुख्य नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया। गाजियाबाद यू.पी. में गोबिंद सिंह की शिनाख्त पर आरोपी शमशाद मोहम्मद तथा राशीद उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News