पिस्टल लेकर घूम रहा था खतरनाक गैंगस्टर, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 12:00 PM (IST)

नाभा : त्योहारों के मौके पर पंजाब पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत नाभा सदर पुलिस को तब बड़ी सफलता मिली जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य शुभम सरोआ उर्फ ​​बिल्लू से नाकाबंदी के दौरान 32 बोर के 2 पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ से पता चला है कि शुभम ने यह असला बॉबी नाम के व्यक्ति को देना था और वह बड़ी वारदात की ताक में थे। 

गिरफ्तार आरोपी शुभम सरोआ उर्फ ​​बिल्लू के खिलाफ अलग-अलग शहरों में करीब 6 मुकदमे दर्ज हैं। वह बीते समय दौरान बुड़ैल जेल चंडीगढ़ में नजररबंद था और वहां उसकी मुलाकात दीपू बनूड़ के साथ हुई जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है। जब शुभम जेल से बाहर आया तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के लिए काम करने लगा पर पुलिस ने उसे धर दबोचा, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 32 बोर के 2 पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसे गिरफ्तार कर लिया। नाभा सदर थाने के इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह भिंडर ने बताया कि शुभम सरोआ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।   

थाना भिंडर पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम सरोआ उर्फ ​​बिल्लू ड्डडू माजरा कॉलोनी, चंडीगढ़ का रहने वाला है। इसके खिलाफ पहले भी 6 मुकदमे दर्ज हैं। इसके संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ हैं। जब सरोआ किसी केस के अधीन चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में था तो उसकी मुलाकात दीपू बनूड़ के साथ हुई जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का मैंबर है। सरोआ दीपू बनूड़ के कहने पर ही हथियार लेकर नाभा पहुंचा था, जिसने यह हथियार बौबी नाम के व्यक्ति को देने थे। इस मामले संबंधी पूछताछ की जा रही है और पुलिस  रिमांड के बाद बड़े खुलासे की उम्मीद है।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash