लूटपाट व मारपीट करने वाले 3 गैंगस्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 10:28 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा,रुपिंद्र कौर): फगवाड़ा पुलिस ने अवैध असले, गोली-सिक्के के साथ पंजाब में मारपीट, लूटपाट आदि करने में शामिल रहे एक शातिर गैंग का पर्दाफाश कर 3 आरोपी गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंधी एस.पी. फगवाड़ा पी.एस. भंडाल ने बताया कि धरे गए आरोपी गैंगस्टरों की पहचान परविन्द्र सिंह उर्फ पिंदू पुत्र सतनाम सिंह वासी चक्क साबू अपरा पुलिस थाना फिल्लौर, जिला जालंधर, जसबीर सिंह उर्फ जस्सी उर्फ छोटा बुग्गा पुत्र बलबीर सिंह वासी गांव रिहाना जट्टां पुलिस थाना रावलपिंडी फगवाड़ा व सर्बजीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलदेव सिंह वासी गांव मीरांपुर पुलिस थाना रावलपिंडी फगवाड़ा के रूप में हुई है, के हवाले से पुलिस ने 2 देशी पिस्तौल, 315 बोर, 25 जिंदा कारतूस, 1 तेजधार गंडासा, 1 खंडा व 1 आल्टो कार नंबर-पी.बी.-36एफ-1441 रंग सिल्वर बरामद की है।  

आरोपी गैंग ने एक युवक की मारपीट कर काटी थी बाजू, एक है अदालत द्वारा भगौड़ा करार : एस.पी. पी.एस. भंडाल
एस.पी. पी.एस. भंडाल ने बताया आरोपियों ने एक युवक जोबनबीर वासी गांव साहनी तहसील फगवाड़ा की उसके पिता परमिंद्र सिंह उर्फ सन्नी के सामने बेरहमी से मारपीट करते हुए उसकी एक बाजू काट दी थी। इसकी वजह आरोपियों की उसके पुत्र जोबनबीर के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही थी।

एस.पी. ने बताया कि आरोपी जसबीर सिंह उर्फ छोटा बुग्गा इससे पूर्व भी कई संगीन आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी पुलिस थाना सदर नवांशहर में रजिस्टर हुए लूटपाट के एक मामले में अदालत द्वारा भगौड़ा आरोपी करार दिया गया है। इसी तर्ज पर आरोपी परविन्द्र सिंह उर्फ पिंदू के खिलाफ पुलिस थाना गोराया में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

फगवाड़ा में इसी तर्ज पर और सर्च आप्रेशन चलाए जाएंगे: एस.पी. पी.एस. भंडाल 
एस.पी. फगवाड़ा पी.एस. भंडाल ने कहा है कि फगवाड़ा सब-डिवीजन में नशाखोरों व नशे का काला धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा अंतिम निर्णायक जंग की शुरूआत हो चुकी है। श्री भंडाल ने कहा कि शहर के पहचान नगर में गत दिनों पुलिस की कई टीमों द्वारा की गई चैकिंग इसकी पहली कड़ी रही है। शहर में इसी तर्ज पर अन्य इलाकों में भी सर्च आप्रेशन चलाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण सहयोग करने की पुरजोर अपील की है।

swetha