साढ़े 7 करोड़ की हैरोइन सहित तस्कर काबू, साथी फरार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 12:43 PM (IST)

मोगा (आजाद): पंजाब सरकार द्वारा नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले तस्करों को काबू करने के लिए पिछले लम्बे समय से चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब काऊंटर इंटैलीजैंस टीम जालंधर व मोगा पुलिस ने एक सांझे आप्रेशन के दौरान मोगा जिले के कस्बा कोटईसे खां के नजदीक  तस्कर को काबू करके उससे साढ़े 7 करोड़ रुपए की डेढ़ किलो हैरोइन बरामद की, जबकि उसका एक साथी तस्कर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कथित आरोपी तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है।

ऐेसे आया तस्कर काबू

इस संबंध में जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डी.एस.पी. धर्मकोट रछपाल सिंह तथा थाना कोटईसे खां के इंस्पैक्टर दविन्द्र प्रकाश ने बताया कि काऊंटर इंटैलीजैंस टीम जालंधर के थानेदार नरेन्द्र कुमार व थानेदार रोहित वर्मा ने सूचना दी थी कि राकेश गुरंग निवासी गांव मीरक दार्जीलिंग पश्चिमी बंगाल हाल आबाद गांव मनीरिका नई दिल्ली  भारी मात्रा में हैरोइन की खेप लेकर गांव दौलेवाला निवासी तस्कर बलवंत सिंह उर्फ गुप्ता को देने के लिए आ रहा है। यदि रास्ते में नाकाबंदी की जाए, तो वह काबू में आ सकता है। पुलिस पार्टी ने पुल सुआ निहालगढ़ के पास नाकाबंदी की। इस दौरान जैसे ही कोटईसे खां की तरफ से पैदल आ रहे एक नौजवान युवक को शक के आधार पर रोका और उसका नाम पूछा। उसने अपना नाम रितेश गुरंग बताया। पुलिस पार्टी ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और उसके हाथ में पकड़े बैग जिसमें एक पर्स था, उसे खोलकर देखा तो डेढ़ किलो हैरोइन बरामद हुई, जबकि उसका साथी बलवंत सिंह गुप्ता जिसे वह हैरोइन सप्लाई करने के लिए आया था, भागने में सफल हो गया। उक्त हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत साढ़े 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पैसों के लालच में पहुंचा डिलीवरी देने

डी.एस.पी. रछपाल सिंह तथा इंस्पैक्टर दविन्द्र प्रकाश ने अनुसार पूछताछ करने पर काबू किए गए कथित तस्कर रितेश गुरंग (27) ने बताया कि वह रैस्टोरैंट अनप्लग उद्योग विहार गुड़गांव में वेटर का काम करता है। वहां उसका आर्यन नामक दोस्त भी काम करता है। उसने उसकी जान-पहचान हैरोइन तस्कर विक्की निवासी मनीरिका गांव से करवाई, जो कोरियर का काम भी करता है। उसने उसे एक बैग नई दिल्ली लाकर दिया और कहा कि यह बैग मोगा के नजदीकी कस्बा कोटईसे खां के अंतर्गत पड़ते गांव दौलेवाला निवासी बलवंत सिंह उर्फ गुप्ता को देना है। आपको इस काम के लिए करीब 5-6 हजार रुपए दिए जाएंगे। वह दिल्ली से बैग लेकर बस द्वारा 23 अप्रैल सुबह 5 बजे चंडीगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचा और वहां से बस द्वारा मोगा आया। आज जब वह कोटईसे खां बस स्टैंड से उतरकर गांव दौलेवाला की तरफ पैदल जा रहा था कि पुलिस ने काबू कर लिया। पूछताछ समय उसने यह भी बताया कि वह पहली बार ही आया है।

पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में किया जाएगा पेश

कोटईसे खां पुलिस द्वारा कथित आरोपी तस्कर रितेश गुरंग पुत्र भीम गुरंग निवासी गांव मीरक हाल नई दिल्ली तथा बलवंत सिंह निवासी गांव दौलेवाला के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डी.एस.पी. रछपाल सिंह तथा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर दविन्द्र प्रकाश ने बताया कि कथित आरोपी तस्कर को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। दूसरे कथित आरोपी तस्कर बलवंत सिंह गुप्ता निवासी गांव दौलेवाला को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
  

swetha