पुलिस ने 2 को काबू कर 3 नाजायज पिस्टल किए बरामद

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 06:14 PM (IST)

होशियारपुर (राकेश): एस.एस.पी. सरताज सिंह चाहल के दिशा-निर्देशों पर पंजाब सरकार की ओर से समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सर्वजीत सिंह पुलिस कप्तान (जांच) व परमिंदर सिंह उप पुलिस कप्तान (जांच) की निगरानी में इंस्पैक्टर बलविंदर पाल इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ होशियारपुर के अधीन विशेष टीमों की ओर से जिला होशियारपुर एरिया में दो व्यक्तियों को काबू कर उनके पास से तीन नाजायज पिस्टल बरामद किए।

पुलिस की तरफ से जारी एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 28 अक्तूबर को सी.आई.ए. स्टाफ में तैनात ए.एस.आई. कौशल चंद्र ने धोबी घाट गुजरां के डेरे की तरफ से एक व्यक्ति वरुण कुमरा पुत्र विक्रम कुमार निवासी नारायण नगर थाना सिटी को काबू कर उसके पास से एक पिस्टल 32 बोर सहित 4 रौंद बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। 

इसी तरह सी.आई.ए. स्टाफ में तैनात ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित थाना बुल्लोवाल एरिया में बुरे जट्टां में रोड पर चेकिंग दौरान एक व्यक्ति मनदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र कश्मीर लाल वासी पिंड मोहरा थाना टांडा जिला होशियारपुर को काबू कर उसके पास से एक रिवाल्वर 7.65 एम.एम. सहित 2 रौंद जिंदा व 1 पिस्टल 7.65 एम.एम. 4 रौंद जिंदा, तथा एक स्पेयर मैगजीन बरामद कर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर गहराई से पूछताछ की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila