पुलिस ने चोर गिरोह के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 9 मोटरसाइकिल बरामद

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 05:59 PM (IST)

मालेरकोटला (जहूर/शहाबूदीन/भूपेश):  इलाके में मोटरसाइकिल चोर गिरोह कुछ समय सक्रिय हो रखा है। इन पर सिकंजा कसते हुए डी.एस.पी मालेरकोटला कुलदीप सिंह विर्क के नेतृत्व में मालेरकोटला थाना सीटी-1 और सीटी-2 की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 चोरों को काबू कर लिया। इस दौरान इनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 9 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

डी.एस.पी मालेरकोटला कुलदीप सिंह विर्क की ने आज प्रैस कांफ्रैंस दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एस.एस.पी मालेरकोटला गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल के दिशा-निर्देश पर पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए  शुरु करी गई मुहिम दौरान थाना सीटी-1 के एस.एच.ओ यादविन्दर सिंह के नेतृत्व में सहायक थानेदार कुलविन्दर सिंह की तरफ से पुलिस पार्टी समेत संदिग्ध व्यक्तियों व व्हीकलों की चैकिंग की जा रही थी इस दौरान आदमपाल रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति सुहैल उर्फ नट्टू पुत्र मोहम्मद नासर निवासी सरहन्दीगेट मालेरकोटला को रोक कर सख्ती पूछताछ की गई। इस दौरान सामने आया कि उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। 

पुलिस ने तुरन्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर लिए। बरामद किए गए 5 मोटरसाइकिल विभिन्न कंपनियों के हैं। जिनमें 2 बजाज पलटीना काला रंग, 2 काले रंग के बिना नंबरी हीरो सप्लैंडर पल्स व एक काले रंग का बिना नंबर हौंडा टविस्टर शामिल है। व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डी.एस.पी कुलदीप विर्क ने बताया कि इसके अलावा मालेरकोटला थाना सीटी-2 के एस.एच.ओ इंस्पेक्टर साहिब सिंह के नेतृत्व में सहायक थानेदार जसपाल सिंह पुलिस पार्टी समेत गश्त करते हुए जब केलों गेट नजदीक मौजूद था तो खास मुखबिर की तरफ से दी गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय रायकोट रोड अंडर ब्रिज पर की नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकल चोर गिरोह के एक सदस्य सुखजीवन शाह उर्फ जीवन पुत्र सोहण शाह निवासी बठिंडा हाल आबाद मुश्ताक बस्ती मालेरकोटला को काबू किया गया। जिसके कब्जे में से विभिन्न इलाकों से चोरी किए हुए 4 मोटरसाइकिल 3 सपलैंडर और एक हीरो डीलकस बरामद हुए। इसके खिलाफ पहले भी बठिंडा के शहरी थाने में चोरी के 2 मुकदमे दर्ज हैं। डी.एस.पी कुलदीप विर्क ने बताया कि इन दोनों चोरों को अदालत में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इनसे गहराई से पूछताछ दौरान चोरी की वारदातों व इनके साथ शामिल दूसरे व्यक्तियों संबंधी जानकारी मिलने की पूरी संभावना है। दोनों के खिलाफ थाना सीटी-1 और सीटी-2 में विभिन्न 2 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini