पुलिस ने जाली मोहरों सहित 2 को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 11:20 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): जिला कपूरथला की एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता के नेतृत्व में फगवाड़ा पुलिस ने जाली मोहरों सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। इस संबंधी पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए एस.पी. फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी, डी.एस.पी. जसप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने जतिंदर सिंह उर्फ सोनू सूद पुत्र अवतार सिंह वासी गांव पांशटा थाना रावलपिंडी और अवजिंदर सिंह उर्फ राजा पुत्र गुरदेव सिंह वासी अर्जनवाल थाना आदमपुर जिला जालंधर को गिरफ्तार कर इनके हवाले से तैयार की गई 3 जाली मोहरें बरामद की हैं।

एस.पी. फगवाड़ा ने बताया कि आरोपी अवजिंदर सिंह उर्फ राजा जाली कागजात तैयार करके लोगों की जमानतें करवाता है। उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए। आरोपी जतिंदर सिंह उर्फ सोनू सूद जो पहले से ही कपूरथला जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद है ने खुलासा किया है कि उसकी मां ने आरोपी अवजिंदर सिंह उर्फ राजा को 12000 रूपए दिए थे। दौरान पुलिस तफ्तीश आरोपी अवजिंदर सिंह ने पुलिस को खुलासा किया है कि जतिंदर सूद की जमानत करवाने के लिए मनवीर सिंह उर्फ मंगू पुत्र सुखदेव सिंह वासी वार्ड नंबर नौ ज्वाहर नगर आदमपुर जिला जालंधर जो वर्तमान मे कपूरथला जेल में बंद है भी शामिल है।

इसने ही कपूरथला जेल में बंद आरोपी जतिन्द्र सिंह उर्फ सोनू सूद के जाली कागजात तैयार किए हैं। इनके साथ कुलदीप सिंह उर्फ साबी वासी महितपुर थाना आदमपुर जिला जालंधर भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,465,,468,471,205,120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kalash