पुलिस व तस्करों में मुठभेड़, हैरोइन व हथियार सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 11:07 AM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा): अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हैरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह के साथ एस.टी.एफ. की हुई मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया, जिसके एक साथी को पुलिस ने काबू किया है जबकि 2 फरार हो गए। एस.टी.एफ. के इंचार्ज जसविन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी अगुवाई में टीम फाजिल्का रोड पर चैकिंग पर थी। वे गांव पिंडी के समीप थे कि इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि गुरदीप सिंह उर्फ काली शूटर गांव जामा रखईया, लवप्रीत सिंह उर्फ लवी गांव राऊके हिठाड़, सिकंदर सिंह उर्फ सोनू गांव गट्टी राजोके और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति, जो लक्खोके बेहराम व ममदोट इलाकों में हैरोइन सप्लाई करते हैं, 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर ममदोट से लिंक रोड के रास्ते फिरोजपुर की ओर आ रहे हैं। 

सूचना के आधार पर टीम ने गांव राऊके के समीप आ रहे उक्त चारों को रुकने का ईशारा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में गुरदीप सिंह उर्फ काली शूटर को फायर लगा। काली और सिकंदर को काबू कर काली को इलाज के लिए फरीदकोट मैडीकल कॉलेज भेज दिया गया है। इनसे 265 ग्राम हैरोइन, एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ है। इनके 2 अन्य साथी मोटरसाइकिल वहीं छोड़ फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News