Ludhiana में पुलिस ने 3 महिलाओं को किया गिरफ्तार, हैरान करेगा मामला
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 12:04 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : महानगर में पुलिस द्वारा 3 महिलाओं को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव तलवंडी कला की रहने वाली 3 महिलाओं को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान सरबजीत कौर, ममता और कृष्णा देवी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिलाओं पर पहले भी कई मामले नशा तस्करी के दर्ज हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here