Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशीले पदार्थों सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 04:09 PM (IST)

हाजीपुर (हरविंदर जोशी) : होशियारपुर में पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 2 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हाजीपुर पुलिस ने एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लांबा व डीएसपी मुकेरियां कुलविंदर सिंह विर्क के दिशा निर्देशों पर नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम के तहत आज 2 व्यक्तियों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की सूचना मिली है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ हाजीपुर इंस्पेक्टर अमरजीत कौर ने बताया कि हाजीपुर पुलिस के एएसआई राकेश कुमार ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव रैली के नजदीक ग्राउंड से 2 व्यक्तियों की चेकिंग की। इस दौरान सुखविंदर सिंह राज पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांव धामिया को 65 ग्राम नशीले पदार्थ और अजय कुमार पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी गांव माजहरा पुलिस चौकी डांगू पीर पुलिस स्टेशन इंदौरा हिमाचल प्रदेश को 55 ग्राम नशीले पदार्थ सहित काबू किया। इंस्पेक्टर अमरजीत कौर ने बताया कि सुखविंदर सिंह राज व अजय कुमार के खिलाफ थाना हाजीपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News