नशा करते हुए व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 12:29 PM (IST)

जीरा : थाना जीरा सदर की पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दाना मंडी गांव बहक गुजरा के नजदीक से एक व्यक्ति को हेरोइन का नशा करते हुए नशा करने के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना सदर जीरा के सहायक इंस्पैक्टर शमशेर ने बताया कि बीते दिन उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान दाान मंडी गांव बहक गुजरां के नजदीक से आरोपी गुरविन्द्र सिंह उर्फ जगा पुत्रऊ टहल सिंह वासी गांव बहक गुजरां को हैरोईन का नशा करते हुए उससे 1 सिल्वर पन्नी हैरोईन लगी हुई, 1 लाईटर और 10 रुपए का नोट बरामद किया है। मामलें की जांच कर रहे शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपी पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here