पुलिस ने गिरफ्तार की शातिर महिलाएं, करतूतें सुन नहीं होगा यकीन

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 03:56 PM (IST)

मोगा : जिला पुलिस प्रमुख विवेकशील सोनी के निर्देशों पर जिले भर में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस दिन-रात निगरानी कर रही है। वहीं पुलिस द्वारा कोई भी मामला सामने आने पर उसे  बड़ी तेजी से ट्रेस किया जा रहा है ताकि गलत अनसरों की नकेल कसी जा सके। थाना चड़िक के प्रमुख पूरन सिंह ने मोगा के कोटकपूरा बाईपास के पास एक व्यक्ति को धमकी देकर मानसिक रूप से परेशान करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर इस बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। थाना चड़िक के प्रमुख पूर्ण सिंह ने बताया कि बाबा शिव पुत्र शाम लाल ने अपने बयानों में बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर महिलाओं द्वारा जान से मारने की धमकी भरे संदेश आ रहे हैं और उनके पास फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी है।

उन्होंने बताया कि सहायक थानेदार नछतर सिंह व अन्य अधिकारियों की इस मामले में जांच करने के लिए ड्यूटी लगाई गई। थाना प्रमुख ने बताया कि पुलिस द्वारा अलग-अलग पहलुओं से की गई जांच में पता चला कि कमलजीत कौर कमल निवासी तलवंडी राय और अनीता निवासी नंगल (मोगा) दोनों धमकियां दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों महिलाओं के खिलाफ साजिश रचने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं को माननीय न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila