शादी की खुशियों में अचानक पहुंची पुलिस, हिरासत में लिया दुल्हन का भाई, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 04:25 PM (IST)

समराला: राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते ही पंजाब सरकार की तरफ से समारोह करने और नाइट कर्फ़्यू की लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस ने सख़्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। समराला पुलिस ने आज शहर के कंग मोहल्ले में एक लड़की की शादी के दौरान मौके से 10 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठी करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए लड़की के भाई के खिलाफ महामारी एक्ट 2005 और धारा -188 अधीन मामला दर्ज करके उसे मौके से गिरफ़्तार कर लिया है।
इसी तरह पुलिस ने दुकानों में भीड़ इकट्ठी करने और मास्क न पहनने के आरोप में कई और मामले भी दर्ज किए हैं। इन मामलों में भी सभी दोषियों की गिरफ़्तारी की गई है। बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर यदि पुलिस की सख़्ती की बात की जाए तो पिछले 2दिन में ही पुलिस ज़िला खन्ना अधीन पड़ते थानों में 35 से अधिक व्यक्तियों पर पाबंदी का उल्लंघन करने के मामले दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ़्तार किया गया है। इनमें कई जिम संचालक और दुकानदार भी शामिल हैं। उधर समराला के थाना प्रमुख कुलवंत सिंह ने लोगों को कोरोना नियमों की सख़्ती के साथ पालना करने की अपील करते हुए चेतावनी भी दी है कि पुलिस आधार मास्क घूमते लोगों और भीड़ इकट्ठी करने वालों पर सख़्त कार्रवाई करेगी।