Covid19: मास्क न पहनने पर पुलिस ने सरपंच व उसके भांजे को बेरहमी से पीटा

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 10:15 AM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): थाना अमीर खास की पुलिस ने फिरोजपुर रोड पर टोल टैक्स पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान गांव करपाल के सरपंच हरभजन चंद व उसका भांजा गुरप्रीत सिंह जलालाबाद सामान लेने आ रहे थे। पुलिस ने उनको नाके पर रोका व गाड़ी चैक करवाने को कहा। गाड़ी में सरपंच के साथ बैठे उसके भांजे ने मास्क नहीं पहना हुआ था। एस.एच.ओ. गुरसेवक सिंह ने उनको मास्क न लगाने बारे पूछा।  इस पर सरपंच ने बताया कि उनका भांजा मास्क लगाना भूल गया है।

इस पर एस.एच.ओ. ने सरपंच हरभजन चंद को थप्पड़ मार दिया। उसके बाद उसको गाड़ी से खींच कर बाहर निकाला व इसी बीच एस.एच.ओ. के साथ 6-7 अन्य पुलिस कर्मियों ने इन दोनों को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जब रोड पर पुलिस उन दोनों को पीट रही थी तो इसी बीच वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और उनको पीटने की वजह जाननी चाही तो पुलिस उन दोनों को आनन-फानन में हथकड़ी लगाकर पुलिस की गाड़ी में डालकर ले गई। लोगों ने जब पुलिस की गाड़ी का पीछा किया तो पुलिस वाले सरपंच हरभजन चंद व उसके भांजे गुरप्रीत सिंह को सिविल अस्पताल ले आए। इसी बीच लोगों ने इस प्रतिनिधि को मामले बारे जानकारी दी। प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर देखा तो पुलिस ने दोनों को बुरी तरह से पीटा हुआ था। सरपंच हरभजन व उनके भांजे के शरीर पर चोट के कई निशान थे। इस बारे जिला पुलिस मुखी हरजीत सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। एस.एच.ओ. गुरसेवक सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। सारे मामले की जांच कर आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News