पुलिस ने लूटपाट करने वाले 3 गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 08:15 PM (IST)

कपूरथला (भूषण, महाजन): जिला पुलिस ने नशे कालाबाजारी के धंधा व पिस्तौल की नौक पर बेगोवाल क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प को लूटने व वाहन चोरी करने वाले 3 अलग-अलग गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार करते हुए फर्जी नंबर प्लेट लगी कार, एक चोरी की गई कार, चोरी की 3 मोटरसाइकिल व सोने के जेवर व लाखों रुपए की नकदी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया गया है। एस.एस.पी. नवनीत सिंह बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.पी. (डी) हरविंदर सिंह और डी.एस.पी. सब डिवीजन कपूरथला मनिंदरपाल सिंह की देखरेख में थाना शहर कपूरथला के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह पत्तड़ ने पुलिस टीम के साथ करतारपुर रोड नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक आई-20 कार को रुकने का इशारा किया तो उसने कार को भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर कार सवार को घेर लिया।

कार चालक की पहचान जतिंदर सिंह उर्फ ​​सनी पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव डबुरजी थाना कोतवाली बताया। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह कार अपने एक अन्य साथी सुरिंदर सिंह उर्फ ​​सूरज पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव मैनवान के साथ 15-16 जुलाई की रात ग्रेटर कैलाश मकसूदां से चुराई थी, जिसे लेकर मामला डिविजन नंबर 1 जालंधर में दर्ज है। जांच के दौरान पता चला कि कार का मालिक डॉ. सतीश कुमार शर्मा निवासी  ग्रेटर कैलाश, जालंधर के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से 3 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। आरोपी के साथी सुरिंदर सिंह की तलाश जारी है।

उधर एस.एस.ओ. रंजोध सिंह के नेतृत्व में बेगोवाल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार 4 आरोपियों की पहचान वरिंदर सिंह उर्फ ​​भिंडा उर्फ ​​मोगली पुत्र राचपाल सिंह निवासी काला बकरा थाना भोगपुर जिला जालंधर,  जुझार सिंह पुत्र फकीर सिंह निवासी काला बकरा, मनजिंदर सिंह उर्फ ​​मणि पुत्र जोगिंदरपाल सिंह निवासी काला बकरा और जसकरण सिंह उर्फ ​​जिमी पुत्र अवतार सिंह निवासी जलोवाल थाना भोगपुर बताई है। आरोपी के पास से फर्जी नंबर वाली एक फिगो कार बरामद की गई है। आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने 19 जुलाई को बंदूक की नोक पर बेगोवाल में एक पेट्रोल पंप से नकदी लूट ली थी। आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है। 

एस.एस.पी. कपूरथला ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के प्रभारी निरीक्षक जरनैल सिंह ने पुलिस टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान गांव बूट निवासी बाज सिंह के पुत्र जोगिंदर उर्फ ​​भैया को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 ग्राम अफीम जब्त की है। 34 हजार 700 रुपए की नशीला पदार्थ की रकम, 147 ग्राम नशीला पदार्थ बेचकर बने सोने के जेवर, 237 ग्राम चांदी के जेवर और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। एस.एस.पी. कपूरथला ने बताया कि आरोपियों ने यह सारा सोना और नशीली दवाओं का पैसा ड्रग्स बेचकर बनाया है। आरोपित से पूछताछ जारी है। पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News