पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 Arrest

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2023 - 07:00 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 सदस्यों के गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस प्रमुख संगरूर सरताज सिंह चाहल के दिशा-निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर काबू पाने के लिए चलाए अभियान के तहत कालाझाड़ नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को काबू किया गया है।

इस संबंध में आज थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी हुई थीं। घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर पुलिस चेक पोस्ट कालाझाड़ के हेड कांस्टेबल लवप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान अमनजोत सिंह पटाका पुत्र कुलदीप सिंह निवासी काकड़ा, अरमान खान पुत्र हरमन सिंह निवासी गांव सुधेवाल पटियाला और हरमन सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी बहिला पत्ती भवानीगढ़ को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि इन्हें माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड के दौरान इनसे की गई पूछताछ के दौरान इनके कब्जे से चोरी के 6 मोटरसाइकिल बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोर गिरोह के ये सदस्य मोटरसाइकिल चोरी कर उनके पार्ट्स निकालकर बेच देते थे और यह पार्ट्स कहां बेचा जाता था यह भी अगली जांच में सामने आएगा। उक्त गिरोह के सदस्यों के पास से बरामद चोरी की 6 मोटरसाइकिलों में से एक मोटरसाइकिल का मात्र खोल ही बरामद हुआ है। जिसके बाकी सभी हिस्से चोरों ने निकाल कर बेच दिए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमनजोत सिंह पटाका के खिलाफ थाना भवानीगढ़ में चोरी के 3 मामले और कोतवाली नाभा थाने में भी एक मामला दर्ज है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini