पुलिस का अभियान जारी, ब्यास दरिया से लाहन का जखीरा बरामद

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 10:34 AM (IST)

तरनतारन(रमन): मुख्यमंत्री के हुक्मों के अंतर्गत अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चलाई मुहिम के अंतर्गत शनिवार दोबारा ब्यास दरिया अधीन आते मरड़ इलाके में जिला पुलिस और एक्साइज विभाग की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्रोन की मदद से लाहन का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस दौरान सांझी टीम द्वारा 3 लाख लीटर लाहन, 10 नाव, 100 क्विंटल लकड़, 17 लोहे वाले बड़े ड्रम और 100 तिरपाल बरामद करते हुए 5 व्यक्तियों को नामजद कर थाना हरीके में केस दर्ज किया गया। वहीं पुलिस ने फरार हुए इन आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है। 

एस.एस.पी. ध्रुमन एच. निंबाले ने बताया कि जहरीली शराब के मामले दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के सख्त हुक्मों के अंतर्गत जिले में अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के अंतर्गत शनिवार लगातार दूसरे दिन ब्यास दरिया के अधीन आते मरड़ इलाके में ड्रोनों की मदद के साथ तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला फिरोजपुर और एक्साइज विभाग की मदद भी ली गई, जिसके चलते विशेष टीमों की तरफ से सभी इलाके को खंगालने के उपरांत 3 लाख लीटर लाहन, 10 लकड़ की नाव, 100 क्विंटल सूखी लकड़, 17 लोहे वाले बड़े ड्रम और 100 तिरपाल बरामद की गई हैं। इस कार्रवाई के चलते 5 व्यक्तियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ थाना हरीके पत्तन में एक्साइज एक्ट और 24 वाटर प्रीवैंशन और कंट्रोल ऑफ पल्यूशन एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मौके पर एक्साइज विभाग के ई.टी.ओ. नवजोत भारती, एक्साईज इंस्पैक्टर अमरबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Sunita sarangal