बेटों के नाम जमीन करवाना चाहती थी पत्नी, पति के साथ किया वह जो सोचा न था
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:59 PM (IST)

अबोहर (सुनील) : अबोहर मलोट मार्ग पर स्थित गांव बल्लूआना निवासी एक व्यक्ति को उसकी ही पत्नी ने कथित रूप से 11 किले जमीन अपने बेटों के नाम पर करवाने के लिए गत रात्रि चारपाई से बांधकर लाठियों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया और फरार हो गई। घायल को उसके जीजा ने स्थानीय सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां घायल ने अपनी पत्नी पर उसे जायदाद की खातिर गला दबाकर हत्या करने के भी कथित आरोप लगाए हैं।
उपचाराधीन बलवीर सिंह पुत्र गुरदित्ता सिंह आयु 55 साल ने बताया कि उसने कुछ समय पहले एक महिला से शादी की थी जो कि उस महिला की तीसरी शादी थी। वह महिला उसकी पुश्तैनी 11 एकड़ जमीन व मकान अपने बच्चों के नाम करवाना चाहती है जबकि वह इस बात का विरोध करता है। इसी के चलते गत देर सांय उसकी पत्नी ने उसे चारपाई से बांधकर लाठियों से बुरी तरह से पीटा और कथित तौर पर चुन्नी से उसका गला भी दबाया। जब वह बेसुध हो गया तो उसकी पत्नी उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर चली गई।
किसी पड़ोसी ने इस बात की सूचना अबोहर निवासी उसके जीजा कृष्ण लाल को दी। जिसने मौके पर जाकर देखा तो बलवीर चारपाई से बंधा हुआ था ओर उसके गले में चुन्नी भी थी। उसने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। डाक्टरों के कथित अनुसार व्यक्ति को लाठियों से बुरी तरह से पीटा गया है जिससे उसका पूरा शरीर पर सूजन है और करीब 15 जगह गहरी चोटों के निशान हैं। जिसका उपचार किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here