गांव बूटा में 1404 पेटियां अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 08:40 PM (IST)

जालंधर/कपूरथला(कमलेश/भूषण): जालंधर से आई पुलिस टीम ने एसीपी सर्बजीत राय के नेतृत्व में ड्रग प्रभावित गांव बूटा में सोमवार की तड़कसार एक शराब माफिया के घर में छापेमारी करते हुए लगभग 50 लाख रुपए मूल्य की 1404 शराब की पेटियां बरामद की हैं।

बरामद शराब गांव बूटा से संबंधित एक तस्कर की खुलासे के बाद बरामद की गई है। वहीं बरामद शराब गिरफ्तार आरोपी की आलीशान कोठी में बने एक गुप्त तहखाने से बरामद की गई है। एसीपी जालंधर सर्बजीत राय के नेतृत्व में थाना बस्ती बावा खेल जालंधर पुलिस जिस में एसएचओ इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह घुम्मण ने थाना कोतवाली के तहत आते ड्रग प्रभावित गांव बूटा में सुखदेव सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह के घर में सोमवार की तड़कसार भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। 

पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर घर में बने एक गोदाम जिस में भारी संख्या में पशुओं के चारे को स्टाक किया गया था, के साथ बने एक गुप्त तहखाने में जब तलाशी शुरू की तो मौके से कई घंटे चली सर्च के दौरान 1404 पेटी अंग्रेजी शराब की गई। जिसके दौरान पुलिस ने 980 पेटी अंग्रेजी रोमियो, 300 पेटी पार्टी स्पैशल, 18 पेटियां मैकवायल, 31 पेटियां आफीसर च्वाइस, एक पेटी सिंगनेचर, 16 पेटियां रायल चैलेंज, 34 पेटियां रायल स्टैग, 2 पेटियां चार्ज, 2 पेटियां फस्र्ट च्वाइस तथा 40 पेटियां बिना लैवल के बरामद की गई। 

बस्ती बावा खेल पुलिस ने विगत रात्रि जालंधर शहर तथा जालंधर दिहाती क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब सप्लाई करने के मामले में सुखदेव सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव बूटा को काबू किया था जिस ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि वह अपनी बोलैरो गाडी पीबी 09 एम 6757 तथा स्वीफ्ट कार हर रोज जालंधर में बड़े स्तर पर शराब की सप्लाई करने आता था, जब जालंधर पुलिस ने दोनों आरोपियों सुखदेव सिंह तथा हरप्रीत सिंह व उन के साथियों तरसेम लाल तथा परमिंदर सिंह के साथ काबू किया, तो उन्होंने खुलासा किया कि सुखदेव सिंह निवासी गांव बूटा के घर सैकड़ों अवैध शराब की पेटियों का स्टॅाक पड़ा है जिस पर एसीपी सर्बजीत राय ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर कई घंटे की तलाशी कर कुल 1404 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।  
 

Des raj