मुक्तसर के गांव कटियांवाली में शराब की 5 भट्ठियों पर पुलिस का छापा
punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 04:23 PM (IST)

मुक्तसरः चुनावों के चलते चुनाव कमिश्न की सख्ती के मद्देनजर थाना कबरवाली पुलिस ने गांव कटियांवाली में छापेमारी के दौरान अवैध देसी शराब की 5 चलती भट्टियों का पर्दाफाश किया है। इन भट्ठियों से पुलिस ने देसी शराब की भारी मात्रा बरामद की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन भट्ठियों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उक्त स्थान से 25 हजार लीटर लाहन बरामद किया है।