पुलिस का चैकिंग अभियान, हेरोइन व नशीली गोलियों के साथ महिला सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 08:27 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : मक्खू कस्बे के जवाहर सिंह वाला व दाना मंडी ममदोट क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन व नशीली गोलियां बरामद करते हुए एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बात का खुलासा करते हुए सब इंस्पेकटर सुखमिंदर सिंह ने आज यहां बताया कि उनकी पुलिस टीम संदिग्धों की जांच कर रही थी तो पुलिस पार्टी ने संदिग्ध अवस्था में पैदल चल रहे एक युवक को देखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा। पुलिस ने उसे काबू करते हुए उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 110 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लव बताया के रूप में हुई जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

दूसरी तरफ ममदोट थाने के सब इंस्पेकटर रवि पाल ने बताया कि पुलिस दल जब संदिग्धों की जांच कर रहा था तो उन्होंने एक युवक को पास आते देखा। शक के आधार पर उसे रोक कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम देसराज पुत्र सुरजीत बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 180 नशीली गोलियां बरामद की गईं। थाना तलवंडी भाई के ए.एस.आई. दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जवाहर सिंह वाला शासकीय स्कूल के पास महिंदर कौर नाम की महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 290 नशीली गोलियां बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नामांकित व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने के धंधे में लिप्त है और फिलहाल वह स्कूल के पास खड़े ग्राहकों का इंतजार कर रही है, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News