सरकार का खजाना भरने के लिए पुलिस  चालान काट रैवेन्यू कर रही इकट्ठा, जनता परेशान

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 10:52 AM (IST)

जालंधर(मृदुल): कोरोना वायरस के चलते जहां सूबा की कांग्रेस सरकार को खजाना खाली होने के चलते शराब के ठेके खुलवाने पड़ गए, वहीं दूसरी तरफ अब सरकार द्वारा पंजाब पुलिस को धड़ाधड़ चालान काटने के ऑर्डर दे दिए गए हैं।

यह ऑर्डर मास्क न पहनने वालों के लिए दिए गए थे। मगर लोगों को अब मास्क पहनने की आदत होने के चलते पंजाब पुलिस अब हैलमेट व अन्य के चालान काटने के लिए उतर आई है। जिस कारण अब पुलिस  चालान के मार्फत रैवेन्यू इक_ा करके सरकार को भेज सकें ताकि सरकार का खजाना थोड़ा बहुत भरा जा सके और अफसरों के नंबर बन सकें। हालांकि पंजाब पुलिस द्वारा धक्के से चालान काटने की हरकत को लोग सोशल मीडिया पर जमकर खिलाफत कर रहे हैं। खासकर जालंधर के बहुचॢचत ग्रुप नोटिस बोर्ड पर जालंधरिए पुलिस के रवैय्ये के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं। 

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस जोकि इस वक्त चालान काटकर रैवेन्यू इक्ट्ठा करने में सबसे आगे चल रही है, के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा एंटी कैंपेन चलाई जा रही है। इतना ही नहीं गाडिय़ों में बैठकर मास्क न पहनने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।  

Vaneet