जालंधर में पुलिस कमिश्नर ने जारी किया हाई अलर्ट, इलाकों की होगी रैंडम चेकिंग

punjabkesari.in Monday, Aug 09, 2021 - 07:44 PM (IST)

जालंधर: पंजाब के अमृतसर में आज बच्चों के टिफ़िन बॉक्स से बम मिलने के बाद पूरे राज्य में चिंता का माहौल बना हुआ है। अभी स्वतंत्रता दिवस आने को भी सिर्फ एक सप्ताह ही बचा है ऐसे में शान्ति बनाए रखने के लिए पुलिस चौकन्नी हो गई है। कमिश्नरेट पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेड अलर्ट जारी जारी शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पुलिस हर कीमत पर शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं भुल्लर ने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए रैंडम चेकिंग भी की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि किसी भी सदिंग्ध वस्तु को हाथ न लगाया जाए। इसके साथ-साथ पीजी और किराए के मकानों में रह रहे लोगों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने इस संबंध में एक वाट्सएप नंबर 9646018201 भी जारी किया ताकि लोग अपने आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर पुलिस को सूचित कर सकें।

Content Writer

Tania pathak