Curfew तोड़ने पर पुलिस ने की कार्रवाई, 5 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 03:18 PM (IST)

नाभा (जैन): पुलिस ने 5 व्यक्तियों को कर्फ्यू के तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। डी.एस.पी. राजेश छिब्बड़ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचो व्यक्ति कर्फ्यू के दौरान बिना मतलब ही सड़को पर घूम रहे थे।
यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने लांच किया नया एप, अब कोरोना में ऐसे करेंगे जरूरतमंदों की मदद
जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है उनकी सूची इस प्रकार हैः- दर्शन सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी अलौहरें कलाँ,गुरप्रीत सिंह पुत्र रिपुदमन सिंह निवासी अफ़सर कालोनी, तेजवीर सिंह पुत्र मनदीप सिंह निवासी पुराना हाथीखाना, हरदीप सिंह पुत्र राजविन्दर सिंह निवासी गुदाईआ और सुर कुमार पुत्र बलवीर कुमार निवासी मोतीबाग। पांचों व्यक्तियों पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन करने के मामले दर्ज किए गए है।
इसके साथ ही पुलिस द्वारा शहर में कर्फ्यू के दौरान किसी व्यक्ति के बिना शिनाख्ती या ड्यूटी कार्ड के घर से बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई करने की मुनादी भी करा दी गई है। शहर में दुकानों के चोर दरवाजे खोलने पर भी पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here