पुलिस के कंट्रोल से बाहर हुआ कर्फ्यू,आदेशों की पालना नहीं कर रहें लोग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 10:53 AM (IST)

अमृतसर(नीरज):कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की तरफ से जारी किए गए लाकडाउन के आदेश जनता को रास नहीं आ रहे हैं। ज्यादातर लोग दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। आलम यह है कि धीरे-धीरे कर्फ्यू से पुलिस का कंट्रोल खत्म होता जा रहा है। लोग बिना कारण अपनी गली और मुहल्लों में घूमते नजर आ रहे हैं।
 

वैसे भी जिला प्रशासन की तरफ से जारी परमिट वाली समाजसेवी संस्थाएं लोगों को फ्री में घर-घर जाकर राशन की सप्लाई कर रही हैं।  ऐसे में लोगों का फालतू में सडकों पर निकलना जायज नहीं है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद जो लोग कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। संकट की इस घडी में जनता को लूटने वालों की जमकर पुलिस खातीदार होने के साथ सामाजिक बायकाट भी किया जाना चाहिए।

सब्जियों और राशन के ब्लैक का सिलसिला जारी

प्रशासन की तरफ से सब्जियों और राशन के मूल्य तय किए जाने के बावजूद ब्लैक का सिलसिला जारी है। मंडी बोर्ड की तरफ से तय किए गए रेटों से सब्जी विक्रेता ज्यादा वसूली कर रहे हैं और मनमाने ढंग से सब्जियां की कीमत वसूल रहे हैं। यही हाल राशन का भी है। 

swetha