पुलिस ने काटा 5 हजार का चालान तो युवक ने लगाई बाइक को आग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 09:29 AM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी कपूर): होशियारपुर-दसूहा रोड पर स्थित गांव भुंगा में पुलिस की तरफ से बाइक के कागज पूरे न होने पर 5 हजार रुपए का चालान काटने से नाराज बाइक सवार युवक ने बाइक को मुख्य सड़क के बीच खड़े करके आग लगा दी। 

भुंगा निवासी युवक ने लोगों को बताया कि पुलिस कर्मियों ने उसकी बाइक रोककर उसे दस्तावेज दिखाने के लिए कहा परन्तु कागज पूरे न होने पर उसे कथित रूप से जुर्माने के तौर पर 5 हजार रुपए की राशि देने को कहा, लेकिन उसने जुर्माना देने से इंकार करते हुए बाइक को आग लगा दी।

पंजाब में अभी तक नया मोटर वाहन संशोधित एक्ट लागू नहीं किया गया : आर.टी.ए. कर्ण सिंह 
इस संबंधी सम्पर्क करने पर सैक्रेटरी आर.टी.ए. कर्ण सिंह ने ‘पंजाब केसरी’ को बताया कि पंजाब में अभी तक नया मोटर वाहन संशोधित एक्ट-2019 लागू नहीं किया गया। इसलिए बाइक के कागज पूरे न होने पर चालान की इतनी ज्यादा राशि किसी भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने नहीं मांगी होगी। इसी बीच पुलिस चौकी भुंगा के कर्मचारियों ने इस बात से इंकार किया कि पुलिस ने युवक की बाइक का कोई चालान काटा था। कर्मियों ने इस बात से भी इंकार किया कि युवक को चालान के बदले 5 हजार रुपए की राशि जमा करवाने के लिए कहा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News