पत्नी पर चल रहा था पति के कत्ल का केस, 11 साल बाद आकर बोला मैं जिंदा हूं

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 08:34 PM (IST)

जालंधरः थाना लांबड़ा की पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। मामला यह है कि पति की हत्या के आरोप में जो महिला 11 साल से अदालत के चक्कर काट रही थी, उसके पति को लांबड़ा पुलिस ने सही सलामत ढूंढ लिया है। आपको यहां बता दें कि इस मामले में पत्नी रविंदर कौर और उसके परिजनों को सजा होने वाली थी क्योंकि अदालत में इस केस का फैसला आने ही वाला था। लेकिन अब परिवार में खुशी की लहर है।

11 साल पहले हुआ था घर से घायब
गौरतलब है कि 11 साल पहले रविंदर कौर का पति जगजीत सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से घायब हो गया था। जहां इस मामले में रविंदर कौर का दावा था कि उसका पति जालंधर में ही सही सलामत है, तो वहीं जगजीत के पिता ने रविंदर कौर, उसके पिता व उसके भाई के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया था। 

वेशभूषा बदलकर कर रहा था ढाबे पर काम
अब थाना प्रभारी पुष्प बाली ने गांव सिंघा मोड़ पर हरनेक ढाबा से जगजीत को पकड़ा, जहां वह अपनी वेशभूषा बदलकर काम कर रहा था। पकड़े जाने पर वह जगजीत सिंह होने से इंकार करता रहा, लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मान लिया कि वह जगजीत सिंह ही है। पुलिस जगजीत सिंह को थाना ले आई, जहां पर उसकी पत्नी रविंदर कौर ने उसकी पहचान कर ली। 

Mohit